देश में स्थित 12 ज्योर्तिलिंगों में एक है महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग जो मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित है

महाकाल के नाम से प्रसिद्ध भगवान शिव की यहां भस्म आरती              की जाती है

भस्मार्ती को मंगला आरती नाम भी दिया गया है 

सालों पहले श्मशान के भस्‍म से आरती होती थी लेक‌िन अब कंडे के बने भस्‍म से आरती श्रृंगार क‌िया जाता है 

महाकाल की 6 बार आरती होती हैं, जिसमें सबसे खास मानी जाती है भस्‍म आरती। 

मान्यताओं केअनुसार दूषण नाम के राक्षस का अवंतिका में आतंक था। भगवान शिव ने उसको भस्म कर दिया और उसकी राख से ही अपना श्रृंगार किया।