भारत में मध्यप्रदेश राज्य के एक पवित्र जिले मंदसौर नगर में शिवना नदी के तट पर बना अष्टमुखी पशुपतिनाथ भगवान का भव्य मंदिर  

मंदसौर की यह प्रतिमा अष्टमुखी है। 

हर वर्ष वर्षा काल में एक बार भगवान पशुपतिनाथ महादेव शिवना स्नान जरूर करते है, आठों मुख जलमग्न हो जाते है 

स्वामी श्री 1008 प्रत्यक्षानन्द जी कालूखेड़ा वाले स्वामी जी के सद्प्रयासों से ही 23 नवम्बर,1961 को प्रतिमा की प्रतिष्ठा हुई।

उज्जैन में स्थित महाकाल लोक की तर्ज पर मंदसौर में स्थित भगवान पशुपतिनाथ लोक के लिए भी प्रदेश सरकार ने 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

27 नवम्बर,1961 सोमवार को प्रतिमा का नामकरण धर्मप्रेमियों के मध्य स्वामी जी द्वारा “श्री पशुपतिनाथ महादेव “ किया गया।

अष्टमुखी प्रतिमा के सम्मुख  नदीकेश्वर विराजमान है