जी- 20 शिखर सम्मलेन नई             दिल्ली, 2023

नई दिल्ली में  शुरू हो रहे बहुप्रतीक्षित 18वें जी- 20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है

अमरीका, जापान, ब्रिटेन, इटली, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेता  बैठक में शामिल होने के लिए दिल्‍ली पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कहा कि यह मानव-केंद्रित और समावेशी विकास की नई राह तैयार करेगा।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतरश ने कहा कि भारत की जी20 की अध्यक्षता परिवर्तनकारी बदलाव में मदद करेगी, जिसकी विश्‍व को आवश्‍यकता है।

इस  शिखर सम्‍मेलन में जलवायु परिवर्तन, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा से लेकर स्वच्छ ऊर्जा अपनाने तक कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है।

भारत की जी20 की अध्‍यक्षता का एक महत्‍वपूर्ण पहलु डिजिटल भुगतान अवसंरचना में क्रांति लाना है। 

भारत की जी20 की अध्‍यक्षता से देश के लोगों को आर्थिक रूप से लाभ होगा क्‍योंकि इसकी बैठकों और गतिविधियों में देशभर के लोगों की विस्‍तृत भागीदारी है।

जी-20 बैठक से अलग प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

भारत की जी20 की अध्‍यक्षता की प्राथमिकताओं में सतत विकास लक्ष्‍य और जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपाय शामिल है।