मातृ दिवस मदर्स डे Mothers day
मातृ दिवस मदर्स डे की शुरुआत एना जार्विस ने की थी। मातृ दिवस या मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। लगभग 111 साल से मदर्स डे की यह परंपरा चली आ रही है। अपनी मां को समर्पित यह दिन एना जार्विस ने इसलिए चुनी क्युकी उनकी माँ की पुण्यतिथि 9 मई है और दूसरा रविवार इस तिथि के आसपास ही रहता है मदर्स डे कि शुरूआत वास्तव में एक अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस द्वारा होती है। एना जार्विस को अपनी माँ से काफी प्रेम लगाव था। इस लगाव के चलते ही वे अपनी माँ के साथ ही रही और शादी भी नहीं की माँ के स्वर्गवास हो जाने के बाद एना ने प्रेम दर्शाने को ले कर मदर्स डे की शुरूआत की। और तभी से हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।
माँ , दुनिया का सबसे प्यारा शब्द है जिसमें ममता का भाव है जीवन की सृजनात्मक शक्ति माँ में ही निहित है उस मां को सम्मानित करने के लिए मई माह के दूसरे रविवार को विशेष दिवस मनाया जाता है।