अर्थशास्त्र (economics)
अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की एक शाखा है, जिसके अन्तर्गत वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन, उपभोग, वितरण और विनिमय का अध्ययन किया जाता है। धन और शास्त्र की संधि से बना ‘अर्थशास्त्र’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है – ‘धन का अध्ययन‘।
‘एडम स्मिथ को अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है।’
अर्थशास्त्र के प्रकार (Types of economics)
अर्थशास्त्र के प्रकार –
- व्यष्टि अर्थशास्त्र (Micro Economics)
- समष्टि अर्थशास्त्र (Macro Economics)